Agar Tum Saath Ho Lyrics In Hindi
Agar Tum Saath Ho Lyrics In Hindi by Arijit Singh is the New Hindi Song. Alka Yagnik and Arijit Singh have sung this New Hindi Song, while Irshad Kamil has written the Agar Tum Saath Ho Lyrics, and Music is given by A.R. Rahman in Agar Tum Saath Ho Song and Music Label by T-Series.
Agar Tum Saath Ho Lyrics In Hindi - Arijit Singh |
Agar Tum Saath Ho Lyrics In Hindi – Arijit Singh
पल भर ठहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
तेरी नज़रों में है
तेरे सपने तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या
ना हो क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
पलकें झपकते ही
दिन ये निकल जाए
बैठी बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ आता
हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो
या ना हो क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ हो
दिल ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
Additional info on the song “Agar Tum Saath Ho”
Song: Agar Tum Saath Ho
Singer: Alka Yagnik & Arijit Singh
Lyrics: Irshad Kamil
Music: A.R. Rahman
Directer: Imtiaz Ali
Music Label: T-Series
Featuring: Ranbir Kapoor & Deepika Padukone
For English Lyrics Visit - Agar Tum Saath Ho Lyrics
Comments
Post a Comment